सभी समाचार

एक्ट्रेस नवीना बोले ने साजिद खान पर लगाए गंभीर आरोप, कहा अपने घर बुलाकर कपड़े उतारने को कहा, इससे घटिया आदमी नहीं देखा

Bharat Samvad:
मनोरंजन Apr 28, 2025

मुंबई, 28 अप्रैल - टीवी शो ‘इश्कबाज़’ और ‘मिले जब हम तुम’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नवीना बोले ने बॉलीवुड निर्देशक साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नवीना ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि साजिद खान ने उन्हें अपने घर बुलाकर आपत्तिजनक व्यवहार किया और अनुचित मांगें रखीं।

नवीना ने हाल ही में सुभोजीत घोष के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने कहा, "मैंने अपने जीवन में इससे अधिक घटिया आदमी नहीं देखा। साजिद खान ने महिलाओं के प्रति अपमानजनक व्यवहार की सारी सीमाएं लांघ दीं।"

एक्ट्रेस ने बताया कि यह घटना 2004 से 2006 के बीच की है, जब वह ग्लैड्रैग्स प्रतियोगिता का हिस्सा थीं और साजिद खान फिल्म ‘हे बेबी’ पर काम कर रहे थे। नवीना के अनुसार, "जब साजिद ने मुझे अपने घर बुलाया, तो मैं बेहद उत्साहित थी। लेकिन वहाँ पहुँचते ही उन्होंने कहा कि मैं कपड़े उतारकर लॉन्जरी में बैठ जाऊं, ताकि वह देख सकें कि मैं कैमरे के सामने कितनी सहज हूं।"

नवीना ने बताया कि उन्होंने साजिद के इस अनुचित प्रस्ताव को ठुकरा दिया और तुरंत वहां से निकलने का फैसला किया। नवीना ने कहा, "मैंने साफ शब्दों में कहा कि यदि किसी फिल्म के लिए बिकिनी पहननी होगी तो पहनूँगी, लेकिन इस तरह निजी तौर पर ऐसा करना स्वीकार्य नहीं है।"

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि घटना के बाद साजिद खान ने उन्हें कई बार फोन किया और मिलने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं, एक साल बाद जब नवीना 'मिसेज इंडिया' प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही थीं, तब भी साजिद ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की।

नवीना का कहना है कि साजिद को शायद याद भी नहीं था कि उसने पहले उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया था, क्योंकि वह एक से अधिक महिलाओं के साथ इसी तरह का व्यवहार कर चुके थे।

बता दें कि इससे पहले भी साजिद खान पर कई अभिनेत्रियों ने कास्टिंग काउच और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं।

सम्बंधित समाचार