सभी समाचार

UN में भारत ने उतारा पाकिस्तान का नकाब, रक्षा मंत्री के कबूलनामे से उजागर हुआ आतंक का चेहरा

Bharat Samvad:

न्यूयॉर्क/नई दिल्ली, 29 अप्रैल: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान की आतंक समर्थक नीतियों को बेनकाब करते हुए करारा प्रहार किया है। भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हालिया टेलीविज़न इंटरव्यू को सबूत के तौर पर पेश करते हुए पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर कटघरे में खड़ा किया।

योजना पटेल ने कहा कि “ख्वाजा आसिफ का यह कबूलनामा ही पर्याप्त है यह साबित करने के लिए कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने का लंबा इतिहास रखता है। यह एक ऐसा देश है जिसने आतंकवाद को नीति और उपकरण बना रखा है और अब यह ‘दुष्ट राष्ट्र’ के रूप में दुनिया के सामने आ चुका है।”

भारत की यह तीखी प्रतिक्रिया उस समय आई जब आतंकवाद के पीड़ित देशों के वैश्विक नेटवर्क की शुरुआत के अवसर पर पाकिस्तान ने एक बार फिर मंच का दुरुपयोग करते हुए भारत पर झूठे और निराधार आरोप लगाए। योजना पटेल ने कहा कि “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान जैसे देश इस महत्वपूर्ण मंच को दुष्प्रचार और राजनीतिक एजेंडा साधने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।”

उन्होंिने आगे कहा, “पूरी दुनिया ने हाल ही में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को यह स्वीकार करते सुना है कि पाकिस्तान ने आतंकियों को प्रशिक्षण, पैसा और समर्थन दिया है। अब यह छिपाने की बात नहीं रही। दुनिया अब और आंखें मूंद कर नहीं बैठ सकती।”

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का हवाला देते हुए कहा कि 2008 के मुंबई हमलों के बाद यह सबसे बड़ा हमला है, जिसमें बड़ी संख्या में निर्दोष नागरिकों की जान गई। भारत ने कहा कि वह सीमा पार आतंकवाद का दशकों से शिकार रहा है, और यही वजह है कि आतंक से जुड़ी पीड़ा और उसका प्रभाव वह गहराई से समझता है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत की सशक्त आवाज ने एक बार फिर वैश्विक समुदाय के सामने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों को अब जवाबदेह ठहराया जाना जरूरी है।

सम्बंधित समाचार