सभी समाचार

पहलगाम हमले पर दे रहे थे देशद्रोही बयान, AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम सहित 16 को हिमंता सरकार ने दबोचा: कहा- जरूरत पड़ी NSA लगाएँगे

Bharat Samvad:
राज्य Apr 27, 2025

गुवाहाटी, 27 अप्रैल - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 28 हिंदुओं की हत्या पर आपत्तिजनक बयान देने और जश्न मनाने के आरोप में असम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के विधायक अमीनुल इस्लाम समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। यदि आवश्यकता पड़ी, तो उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।"

सीएम सरमा ने आगे कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच कोई समानता नहीं है। दोनों एक-दूसरे के दुश्मन देश हैं और हमें उसी दृष्टिकोण से व्यवहार करना चाहिए।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि असम सरकार किसी भी प्रकार की देशविरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी।

गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद देश के कुछ हिस्सों से देशविरोधी तत्वों द्वारा हमले पर खुशी जाहिर करने की खबरें सामने आई हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है।

सम्बंधित समाचार