सभी समाचार

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की नापाक साजिश नाकाम: साइबर अटैक की कोशिश विफल, LOC पर भारतीय सेना का करारा जवाब

Bharat Samvad:

नई दिल्ली/श्रीनगर , 30 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। एक ओर भारतीय सेना नियंत्रण रेखा (LoC) पर जवाबी कार्रवाई में जुटी है, वहीं पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ साइबर हमले की नाकाम कोशिश की गई।

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी हैकर समूह ‘IOK हैकर’ (Internet of Khilafah) ने भारत की ऑनलाइन सेवाओं को बाधित करने और संवेदनशील जानकारी चुराने का प्रयास किया। भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते इस प्रयास का पता लगाकर हमला विफल कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साइबर हमले का मुख्य निशाना आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन (AWHO) का डेटाबेस, भारतीय वायुसेना का प्लेसमेंट पोर्टल और तीन अन्य सरकारी साइट्स थीं। सुरक्षा एजेंसियों ने इन सभी साइट्स को तत्काल अलग कर आवश्यक कदम उठाए, जिससे किसी भी प्रकार की डेटा चोरी नहीं हो सकी।

सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह हमला भारत की साइबर सुरक्षा प्रणाली की चुस्ती और तकनीकी क्षमता की परीक्षा थी, जिसे सफलतापूर्वक पार किया गया। भारतीय एजेंसियाँ लगातार साइबर खतरों के प्रति सतर्क हैं और डिजिटल संरचना की सुरक्षा के लिए लगातार उन्नयन कर रही हैं।

इस बीच, LoC पर भी पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएँ सामने आई हैं। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

इधर, पाकिस्तान में भी भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई को लेकर चिंता का माहौल है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने बुधवार (30 अप्रैल 2025) को दावा किया कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में सैन्य हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह खुफिया जानकारी "विश्वसनीय स्रोतों" से मिली है और भारत को किसी भी संभावित कार्रवाई के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा।

इस बयान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (29 अप्रैल) को एक उच्चस्तरीय बैठक में भारतीय सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकी हमले का सख्त जवाब देने की खुली छूट दी थी।

गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद से कश्मीर घाटी में आतंक विरोधी अभियानों को तेज़ कर दिया गया है और सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं।

सम्बंधित समाचार