संभल, 24 नवंबर । उत्तर प्रदेश में संभल जनपद की जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची एएसआई टीम पर पथराव किया गया है। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े। क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। जनपद में पूर्व धारा 144 लागू की गयी है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि जामा मस्जिद का सर्वे का काम चल रहा है। रविवार सुबह जब पुलिस टीम के साथ एएसआई टीम सर्वें के लिए पहुंची तो भीड़ ने उन पर पथराव कर दिया। पत्थरबाजी से टीम ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ भारी संख्या में टीम को घेरे हुए थी।
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ उग्र होती गई। इस दौरान भीड़ ने प्रशासनिक अधिकारियाें के वाहन में ताेड़फाेड़ कर दी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर किया जा सका।
टीम ने फिलहाल सर्वे का काम रोक दिया है। मस्जिद के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगा दी गई है। साेशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रख रही है।
एसपी ने बताया कि जनपद में पूर्व की धारा 144 लागू की गई है। लोगों पर नजर रखी जा रही है। अभी स्थिति सामान्य है।